मेंढर में नियंत्रण रेखा के पास जंगली इलाके में लगी आग, जंगल का बड़ा हिस्सा राख

पुंछ, 11 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के उपजिला मेंढर की नियंत्रण रेखा पर स्थित एक जंगली इलाके में आग लगने से एक बड़ा हिस्सा जलकर नष्ट हो गया है। यह जानकारी गुरुवार को अधिकारियों ने दी।

उन्होंने बताया कि उपजिला मेंढर के भाटा धूडियां क्षेत्र के नार गांव में लगी आग ने एक विशाल वन क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। इसी जंगल में पिछले साल अप्रैल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने हमला किया थाए जिसमें पांच सैनिक बलिदान हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने आग बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि सूखे के कारण घनी वनस्पतियों में आग की लपटें बहुत तेजी से फैल रही हैं। नार वन मेंढर के भाटा धुडियां और नाका मंजरी गांवों के बीच फैला हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनील

   

सम्बंधित खबर