विहिप ने मूल धर्म में वापसी करवाकर अक्षत देकर श्रीअयोध्या धाम का दिया निमंत्रण

जगदलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। ग्राम पंचायत कुरंदी में आज गुरुवार को कचरापाटी परघना के द्वारा एक दंपति का घर वापसी किया गया। घर वापसी करने वाले दंपत्ति मनीज कश्यप, उम्र 26 वर्ष और एलीस कश्यप, उम्र 22 वर्ष है। समाज की समझाइश के बाद दोनों ने घर वापसी की इच्छा जताई जिसके बाद कचरापाटी परघना के द्वारा परंपरागत रूप से दोनों की मूल धर्म में वापसी करवाकर विहिप- बजरंग दल ने दंपत्ति को श्रीमद्भागवत गीता और श्रीअयोध्या धाम से पूजीत अक्षत देकर श्रीअयोध्या धाम का निमंत्रण दिया और आगामी 22 जनवरी को घर में दीपावली जैसा उत्सव मनाने का आग्रह किया। विश्व हिन्दू परिषद् जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी का कहना है कि निकट भविष्य में ऐसे कई परिवारों की घर वापसी सामाजिक सहायता के जरिए करवाई जायेगी।

इस घर वापसी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में नाईक- धबलू, मदन, संपत, पाईक-सामु, गुरुबंधु, सोमारू,धनुरजय बघेल, ईश्वर कश्यप, लक्ष्मण बघेल, धरमीराम कश्यप, दिनेशकुमार, दयासिंग, कमलसाय, गोरखा, दयाराम, अस्तु, दया, मोतीराम, तुलाराम, मुन्ना, देवदास और मोतीराम उपस्थित रहे। वहीं विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल जिला बस्तर से प्रेम चालकी उपाध्यक्ष विहिप, मुन्ना बजरंगी जिला गौ रक्षा प्रमुख, भवानी सिंह चौहान नगर सह संयोजक और योगेश रैली नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर