सर्दी से बचाव को लेकर कमरे में जलाई अंगीठी, धुएं से दम घुटने पर पति पत्नी की मौत

श्रीगंगानगर, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के केसरीसिंहपुर इलाके के गांव आरायण में गुरुवार सुबह जब बेटा चाय लेकर गया तो अंदर से बंद कमरे में माता- पिता मृत अवस्था मिले। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।

गांव अरायण निवासी परमजीत (50) पुत्र रखा सिंह बाजीगर व उसकी पत्नी गुरमीत कौर (48 ) बुधवार रात को अपने रात को अपने कमरे में सर्दी से बचाव को लेकर अंगीठी जलाकर सोए थे। रात्रि में धुएं से दम घुटने पर दोनों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह बेटा अमर सिंह चाय लेकर कमरे में गया तो कमरा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी जब उन्होंने गेट नहीं खोला तो बेटे ने कुंडी तोडी और अंदर जाकर देखा तो अलग-अलग पलंग पर माता- पिता कंबल ओढे हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल। कमरे में कोयले की एक अंगीठी रखी हुई थी। जिसको बुधवार रात को पति-पत्नी सर्दी से बचाव के लिए जलाकर सो गए। कमरे में हवा पास होने की कोई जगह भी नहीं थी। इसलिए उनकी मौत अंगीठी के धुएं में दम घुटने से होने कारण बताया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय/संदीप

   

सम्बंधित खबर