गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

खूंटी, 11 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें मुख्य रूप से एसपी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, परियोजना निदेशक आइटीडीए, वरीय पदाधिकारी, सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य समारोह का आयोजन कचहरी मैदान, खूंटी में होगा। अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि 26 जनवरी को प्रातः 7.00 बजे मेन रोड, खंूटी (मिश्रा टोली) से प्रारम्भ होकर कचहरी मैदान तक प्रभातफेरी निकालने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी दिया गया। प्रभातफेरी में अधिक से अधिक संख्या में यूनिफॉर्म में कागज के झंडा लेकर छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

गणतंत्र दिवस के मौके पर निम्न कार्यक्रम के अनुसार झंडोत्तोलन किया जाएगा। उपायुक्त आवास 08.30 बजे पूर्वाह्न. कचहरी मैदान 09.00 बजे पूर्वाह्न. समाहरणालय, 10.30 बजे, नगर पंचायत 10.55 बजे, अनुमण्डल कार्यालय 11.05 बजे, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय 11.15 बजे, जिला परिषद कार्यालय 11.30 बजे, .पुलिस लाइन 11.40 बजे पूर्वाह्न में राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा। इन कार्यालयों को छोड़कर अन्य सभी कार्यालयों में 8.00 बजे प्रातः से पूर्व सभी कार्यालयों में झण्डोतोलन कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्देश कार्यालय प्रधानों को दिया गया। महात्मा गांधी स्मारक धर्मशाला में प्रातः सात बजे एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी में प्रातः 7.50 बजे अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा झण्डोतोलन किया जायेगा। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर