केरल- आंध्रप्रदेश के पत्रकारों ने गोडावण ब्रीडिंग सेंटर का अवलोकन किया

जैसलमेर, 11 जनवरी (हि.स.)। पांच दिवसीय राजस्थान यात्रा पर आए केरल और आंध्रप्रदेश पत्रकारों के दल ने जैसलमेर के पोकरण के पास गोमट गांव में केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा संचालित गोडावण ब्रीडिंग सेंटर का अवलोकन किया। केन्द्र के शोधकर्ताओं ऋषिका शर्मा और महेश ने पत्रकारों को विस्तार से इस महत्वपूर्ण केंद्र के बारे में जानकारी दी। देश में अपनी तरह के अनोखे इस गोडावण ब्रीडिंग सेंटर के उत्साह वर्धक परिणाम मिले है। गोडावण अस्तित्व के खतरे वाली पक्षी प्रजाति है और देश में इनकी संख्या काफी कम बची है। इस केंद्र में सात नर और छह मादा गोडावण को रखा गया है तथा इनके अंडो के कृत्रिम संवर्धन की व्यवस्था की गई है।

इससे पूर्व केरल और आंध्रप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों के दल ने जिले के खुहड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत लगाए गए शिविर का अवलोकन किया और शिविर में ग्रामीणों को केंद्र सरकार की सत्रह विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा लाभार्थियों से संवाद किया। खुहड़ी के प्रधान तनेय सोढा ने बताया कि इस शिविर में केंद्र सरकार की पिछले दस वर्ष की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दिए जाने के साथ साथ शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि गांव में तीन सौ लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है तथा बड़ी संख्या में उज्ज्वला योजना के लिए पंजीकरण करवाए जा रहे है। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोग उत्साह प्रगट कर रहे है।शिविर में एक मोबाइल वेन के माध्यम से भी केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार रोचक फिल्मों के माध्यम से किया जा रहा है। पत्रकारों के दल ने जैसलमेर के विश्व प्रसिद्ध किले का भी अवलोकन किया ।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर भाटिया/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर