सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

बाड़मेर, 11 जनवरी (हि.स.)। शहर के सदर थाना इलाके में गुरुवार को एक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और उनका मौसा शामिल है। तीनों सड़क किनोर बाइक खड़ी कर बात कर रहे थे, इसी दौरान एक बेकाबू डंपर ने तीनों की कुचल दिया।

एएसआई लूणाराम ने बताया कि कोशलू गांव के सगे भाई नरपत (20) और विक्रम (16) पुत्र वीरमाराम बाइक से सिणधरी गए थे। लौटते वक्त सनावड़ा गांव के पास सनावड़ा-महलू रोड पर उनके मौसा राणाराम (24) पुत्र रामाराम निवासी सनावड़ा दिखे तो नरपत ने बाइक रोक ली। तीनों सड़क किनारे खड़े होकर बात करने लगे। इस दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने तीनों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक और डंपर जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद वीरमाराम के घर में कोहराम मच गया। हादसे में उन्होंने अपने दोनों बेटों नरपत और विक्रम को खो दिया। वीरमाराम की पत्नी की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी थी। अब परिवार में वीरमाराम और उनकी पांच साल की बेटी ही बचे हैं। वीरमाराम बाड़मेर शहर में वेल्डिंग का काम करते हैं। दोनों भाई पिता के साथ काम में हाथ बंटाते थे। वहीं, नरपत और विक्रम के साथ हादसे में मारे गए उनके मौसा राणाराम के दो बच्चे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर /ईश्वर

   

सम्बंधित खबर