एयरफ़ोर्स स्टेशन जोधपुर में 14 जनवरी को मनाया जाएगा सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस

जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन इस वर्ष 14 जनवरी ्के एयर फ़ोर्स स्टेशन जोधपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ, एयरफ़ोर्स मुख्यालय और साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के वरिष्ठ अधिकारियों सहित राजस्थान सरकार के गणमान्य मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक पूर्व सैनिक भी हिस्सा लेंगे।

उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस प्रतिवर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है। वर्ष 1947 के युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाने वाले पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल जनरल के.एम करियप्पा इसी दिन वर्ष 1953 में औपचारिक रूप से सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। यह दिन देश के पूर्व सैनिकों के सम्मान के लिए समर्पित है।

पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन देश के लिए सर्वोच्च बलिदान तथा निःस्वार्थ रूप से देश की सेवा करने वाले सेवानिवृत्त, सेवारत और नायकों के स्मरण और उनका सम्मान करने के लिए किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर