दीवा, मुंब्रा, कलवा, माझीवाड़ा और -मनपाड़ा में अवैध निर्माण ध्वस्त

मुंबई ,12जनवरी (हि स) ठाणे नगर निगम और वार्ड समिति की अतिक्रमण विरोधी टीम ने संयुक्त रूप से गुरुवार को दिव्या में 07, मुंब्रा में 02, कलवा में 02 और माजीवाड़ा-मानपाड़ा क्षेत्र में दो अनधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई की। साथ ही, दिवा क्षेत्र में मुख्य जल चैनल से कुल 19 अनधिकृत नल काट दिए गए।

ठाणे मनपा क्षेत्र में . मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देशानुसार अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ धरना अभियान के अंतर्गत आज. मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने अनाधिकृत निर्माण को पूरी तरह से हटाने के निर्देश दिये हैं ।इधर दिवा क्षेत्र, एमएस कंपाउंड-डीपी रोड क्षेत्र में एक इमारत की तीसरी मंजिल और दूसरी इमारत की दूसरी मंजिल को ध्वस्त कर दिया गया। दिवा ईस्ट श्लोक नगर में छह मंजिला आंशिक रूप से कब्जे वाली इमारत की तीसरी मंजिल पर एक स्लैब टूट गया। साथ ही सीढ़ियां भी तोड़ दी गईं. इसी क्षेत्र में आरती अपार्टमेंट के सामने अनाधिकृत भवन का ग्राउंड फ्लोर तोड़ दिया गया. सीताराम पाटिल नगर में आंशिक रूप से कब्जे वाली छह मंजिला अनधिकृत इमारत की सीढ़ियों को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही सेंट मैरी स्कूल के पास अनाधिकृत पाइलिंग को भी ध्वस्त कर दिया गया। ठाणे में मुंब्रा के राणा नगर इलाके में अनाधिकृत चौथरा, खंभा हटाया गया. तंवर नगर कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट और एक मंजिला आरसीसी निर्माण को पूरी तरह हटा दिया गया है.। जबकि कलवा के कुंभार अली इलाके में भूतल के लिए आरसीसी स्लैब और दूसरी मंजिल के स्लैब के लिए बनाए गए सेंट्रिग और स्टील निर्माण को हटा दिया गया। विटवा खाड़ी के पास तीसरी और चौथी मंजिल के स्लैब को ध्वस्त कर दिया गया, साथ ही चौथी मंजिल की आंतरिक ईंटों को भी ध्वस्त कर दिया गया है।इसी तरह माजीवाड़ा-मानपाड़ा क्षेत्र के माजीवाड़ा गांव में आरसीसी की दूसरी और तीसरी मंजिल के स्लैब और कॉलम टूट गए। साथ ही ओवला नाका पर चार अनाधिकृत गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई की गई.। दिवा में श्लोक नगर, शास्त्री नगर, अंश नगर में कुल 19 अनधिकृत नल कनेक्शन मुख्य जल चैनल से काट दिए गए। इस कार्रवाई में जलदाय विभाग द्वारा दो मोटर पंप, 25 एमएम व 60 मीटर के आठ पाइप जब्त किये गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रविन्द्र

   

सम्बंधित खबर