राज्य के मंदिरों में 14 से 22 जनवरी तक चलेगा सघन सफाई अभियान

-ग्रामीण क्षेत्रों के तीर्थों में ग्रामीणों के सहयोग से होगा स्वच्छता कार्य

अहमदाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी, इसके साथ ही देशभर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर अभियान में शामिल होने के लिए राज्य सरकारों ने भी कम कस ली है। आगामी 14 से 22 जनवरी तक राज्य के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

गुजरात पवित्र याथाधाम विकास बोर्ड के सचिव आरआर रावल ने बताया कि राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को स्वच्छ और पवित्र बनाने की योजना है। इस जनांदोलन में राज्य के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छोटे-बड़े धार्मिक स्थलों को साफ-सुथरा किया जाएगा। इसके तहत सभी धर्मस्थल परिसर, धार्मिक स्थानों के मुख्य प्रवेश मार्क और श्रद्धालुओं की आवाजाही वाले सभी जगहों को स्वच्छ रखने का महाअभियान चलाया जाएगा। धर्मस्थलों के कचरा को व्यवस्थित रूप से बाहर निकालने के लिए डस्टबिन समेत अन्य व्यवस्था को ध्यान में रखा जाएगा। इस दौरान इस उपाय पर जोर दिया जाएगा कि जिससे कचरा बिल्कुल नहीं दिखाई दे। इस अभियान में पदाधिकारी, सहकारी संस्था, धार्मिक संगठन, विद्यार्थियों और शैक्षणिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव

   

सम्बंधित खबर