पंजाब सरकार ने नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल को शपथ दिलवाने के लिए लोकसभा स्पीकर को भेजा पत्र

चंडीगढ़, 02 जुलाई (हि.स.)। पंजाब सरकार ने खडूर साहिब से सांसद बने कट्टरपंथी अमृतपाल को शपथ दिलवाने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र भेजा है। अमृतपाल के परिवार की ओर से डीसी अमृतसर को पैरोल के लिए आवेदन भेजा गया था, जिस पर पंजाब सरकार की ओर से यह कार्रवाई की गई है।

अमृतपाल सिंह के वकील और पूर्व सांसद राजदेव सिंह खालसा ने बताया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ अमृतसर में एनएसए के तहत मामला दर्ज है। इसलिए पैरोल के लिए अमृतसर डीसी को आवेदन दिया गया था। इसके बाद यह आवेदन पंजाब गृह विभाग को भेजा गया, जिन्होंने इस पर कार्रवाई करते हुए आवेदन को लोकसभा स्पीकर को भेज दिया। इसके बाद अमृतपाल सिंह के परिवार ने लोकसभा स्पीकर से मिलने का समय मांगा है।

खालसा ने कहा कि एक निर्वाचित सदस्य के पास शपथ लेने के लिए 60 दिन का समय होता है। लोकसभा अध्यक्ष ने अभी तक आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की है। लोकसभा से अमृतपाल सिंह का संसद के तौर पर नाम व समय मिलने के आदेश के बाद उसे तय समय के लिए एक दिन की पैरोल दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत

   

सम्बंधित खबर