डीएम इनायत खान ने बीपीएससी चयनित शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र

अररिया फोटो:डीएम और एसपी नियुक्ति पत्र देतेअररिया फोटो:डीएम और एसपी नियुक्ति पत्र देतेअररिया फोटो:डीएम और एसपी नियुक्ति पत्र देतेअररिया फोटो:डीएम और एसपी नियुक्ति पत्र देतेअररिया फोटो:डीएम और एसपी नियुक्ति पत्र देतेअररिया फोटो:डीएम और एसपी नियुक्ति पत्र देतेअररिया फोटो:डीएम और एसपी नियुक्ति पत्र देतेअररिया फोटो:डीएम और एसपी नियुक्ति पत्र देतेअररिया फोटो:डीएम और एसपी नियुक्ति पत्र देतेअररिया फोटो:डीएम और एसपी नियुक्ति पत्र देतेअररिया फोटो:डीएम और एसपी नियुक्ति पत्र देते

अररिया, 13जनवरी(हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के द्वितीय चरण में चयनित शिक्षकों को शनिवार को हाई स्कूल अररिया परिसर में समारोह आयोजित कर औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी इनायत खान, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह उप विकास आयुक्त संजय कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

उपस्थित पदाधिकारी गण पटना के गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह से लाइव जुड़े रहे। पटना में मुख्यमंत्री के संबोधन उपरांत यहां नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। शिक्षा विभाग की तरफ से हाई स्कूल अररिया में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं उपस्थित पदाधिकारी गण द्वारा द्वितीय चरण में चयनित अभ्यर्थियों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र दिया।

बताया गया कि द्वितीय चरण में कुल 1486 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। वहीं प्रथम चरण के अनुपूरक परिणाम के आलोक में 39 को अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर