जगदलपुर : मां दंतेश्वरी मंदिर के 134वां वर्ष पूर्ण होने पर 15 जनवरी को होगा महाभण्डारा

जगदलपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। बस्तर की अराध्य देवी मांई दंतेश्वरी के रियासत कालीन ऐतिहासिक मंदिर जगदलपुर का 134वां वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भंति इस वर्ष भी मां दंतेश्वरी के श्रद्वालुओं के द्वारा दंतेश्वरी मंदिर जगदलपुर के सामने महाभण्डारा का आयोजन 15 जनवरी दिन सोमवार मकर संक्राति के पावन अवसर पर आयोजित किया जायेगा।

टेम्पल कमेटी के सदस्य राजीव नारंग ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मां दंतेश्वरी के शताब्दी वर्ष से इस आयोजन को मां दंतेश्वरी के श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जा रहा है। इसी कड़ी में मां दंतेश्वरी मंदिर, जगदलपुर के 133वें वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महाभण्डारा का आयोजन श्रद्धालुओं के माध्यम से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जनवरी मकर संक्राति के शुभ अवसर पर किया जाएगा। समस्त मां दंतेश्वरी के श्रद्धालु सपरिवार मां दंतेश्वरी के महाभण्डारा में शामिल होकर कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर