झटनी टोली में 22 जनवरी को रखी जायेगी बजरंग बली मंदिर की आधारशिला

खूंटी, 13 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होनेवाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन अवसर पर तोरपा प्रखंड के झटंनी टोली में भव्य बजरंग बली मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी। इस आशय का निर्णय ग्रामीणों की शनिवार को झटनी टोली में हुई बैठक में लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी विश्वंभर सिंह ने कहा कि साढ़े पांच सौ साल के बाद भगवान राम अपने घर जायेंगे। यह पूरे वियव के लिए हर्ष का विषय है। उस दिन बजरंग बली मंदिर के निर्माण की आधाशिला रखना काफी उसाहजनक है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर