भोपाल: लखनऊ मंडल में काम के चलते कई गाड़ियां प्रभावित

भोपाल, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में अधोसंरचना विकास कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इनमें से कई गाड़ियां भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली भी हैं।

शार्ट टर्मिनेट/ ओरिजिनेट होने वाली गाड़ियाँ-

1.गाड़ी संख्या 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस दिनांक 14,16 एवं 21 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं सुल्तानपुर- अयोध्या कैंट के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी तथा गाड़ी संख्या 22130 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 15,17 एवं 22 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर स्टेशन से शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं अयोध्या कैंट- सुल्तानपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

2.गाड़ी संख्या 22183 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट साकेत एक्सप्रेस दिनांक 13,17 एवं 20 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं सुल्तानपुर- अयोध्या कैंट के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी तथा गाड़ी संख्या 22184 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साकेत एक्सप्रेस दिनांक 14,18 एवं 21 जनवरी 2024 को सुल्तानपुर स्टेशन से शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं अयोध्या कैंट- सुल्तानपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

3.गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या केंट - रामेश्वरम एक्सप्रेस दिनांक 17.01.2024 को सुल्तानपुर स्टेशन से शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं अयोध्या कैंट- सुल्तानपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी तथा गाड़ी संख्या 22613 रामेश्वरम - अयोध्या केंट एक्सप्रेस दिनांक 15.01. 2024 को सुल्तानपुर स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं सुल्तानपुर- अयोध्या कैंट के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

4.गाड़ी संख्या 22103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस दिनांक 15.01.2024 को सुल्तानपुर स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं सुल्तानपुर- अयोध्या कैंट के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी तथा गाड़ी संख्या 23104 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 16.01.2024 को सुल्तानपुर स्टेशन से शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं अयोध्या कैंट- सुल्तानपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ-

1.गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 20.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद होते हुए गंतव्य को जाएगी।

2.गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ होते हुए गंतव्य को जाएगी।

3.गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस दिनांक 19.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-वाराणसी सिटी-बलिया होते हुए गंतव्य को जाएगी।

4.गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत-एक्सप्रेस दिनांक 21.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश

   

सम्बंधित खबर