खुले में शौच गई किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत

कौशांबी, 14 जनवरी (हि.स.)। भरवारी नगर पालिका के एक परिवार को घर में शौचालय न बनवाना महंगा पड़ गया। खुले में शौच के लिए जा रही परिवार की बेटी की सुबह ट्रेन से कट कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किशोरी ट्रेन के पटरियों के समीप शौच को बैठी थी तभी ट्रेन आ गई। घने कोहरे के चलते किशोरी ट्रेन को नहीं देख सकी। कोखराज पुलिस ने शव के टुकड़े एकत्रित कर पीएम कार्यवाही के लिए भेज दिया है।

कोखराज थाना के नगर पालिका परिषद भरवारी में टोड़ी का पुरवा में नीलम (14) पुत्री हरी लाल रहती है। हरीलाल के परिवार मे पत्नी सहित 4 बेटियां हैं। परिवार बेहद गरीब है, मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता है। रविवार की सुबह परिवार के बड़ी बेटी नीलम अपनी छोटी बहन के साथ दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन के करीब खुले में शौच करने गई थी। कोहरा घना था, जिसके चलते नीलम ट्रेन को नहीं देख सकी और ट्रेन की चपेट में आ गई। बहन ने शोर मचा कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पिता सहित परिवार के अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे। जहां नीलम की लाश क्षत-विक्षत हालत में रेलवे लाइन के पास पड़ी थी। पिता हरीलाल के मुताबिक, वह बहत गरीब है। 4 बेटियों की परवरिश के बोझ होने के चलते वह घर में शौचालय नहीं बनवा सके। बेटी कस्बे केएक स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ती थी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय कुमार/सियाराम

   

सम्बंधित खबर