शिवपुरीः दिव्यांग और जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

- ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति द्वारा बच्चों को बांटे वस्त्र एवं खेल खिलौने और अन्य वस्तुएं

- बच्चों ने लिया लड्डुओं का आनंद

शिवपुरी, 14 जनवरी (हि.स.)। शिवपुरी ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी रविवार को दिव्यांग बच्चों और जरूरतमंद बच्चों के बीच पहुंचकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया। इस बीच जहां पर बच्चों को नवीन परिधान, खिलौने, लड्डू सहित आदि वस्तु में वितरित की गई। यहां पर बच्चों को खिचड़ी और मंगोड़े भी खिलाएं गए्र।

इस मौके पर ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के सदस्यगण और अन्य समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर समाजसेवी भारत अग्रवाल, साहित्यकार प्रमोद भार्गव, पूर्व नगर पालिका सीएमओ रामनिवास शर्मा, मंगलम डायरेक्टर व समाजसेवी डा अजय खेमरिया, रंजीत गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के संरक्षक संयोजक एसकेएस चौहान, समिति की अध्यक्ष रक्षा श्रीवास्तव, सचिव कपिल गुप्ता सहित ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के सदस्य गण मौजूद रहे। इस मौके पर मकर संक्रांति का पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजन बच्चों और विशेष जरूरतमंद बच्चों में सीडब्ल्यूसीएन छात्रावास और बालग्रह के बच्चे सहित अन्य बच्चे मौजूद रहे।

हिंदुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/मुकेश

   

सम्बंधित खबर