मुख्यमंत्री ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में की पूजा-अर्चना

जयपुर/बांसवाड़ा, 15 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को बांसवाड़ा के उमराई स्थित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने माता के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों से मुलाकात कर परिसर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सदस्यों ने मुख्यमंत्री का पगड़ी, शॉल और माला से स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा, सांसद कनकमल कटारा, विधायक कैलाश चन्द्र मीणा, देवेन्द्र कटारा, संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, पुलिस महानिरीक्षक एस. परिमला, जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव तथा पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

   

सम्बंधित खबर