स्वच्छता अभियान के सहभागी बने कैबिनेट मंत्री पटेल

जोधपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान के सहभागी बने।

जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर प्रांगण में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल का मंदिर ट्रस्ट एवं पूर्व ट्रस्टी कमलेश पुरोहित के नेतृत्व में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उन्होंने 22 जनवरी तक प्रदेश के सभी मंदिरों में चल रहे स्वच्छता अभियान में कार्यकर्ताओं को बढ़ चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह कच्छवाहा, पूर्व जिला प्रमुख पुनाराम चौधरी, भाजपा जोधपुर देहात जिला उपाध्यक्ष रावतराम बिंजारिया, केरू प्रधान अनुश्री पूनिया, भाजपा देहात उत्तर जिला महामंत्री जसवंतसिंह इंदा, राजस्थान युवा बोर्ड राजस्थान सरकार के पूर्व निदेशक ओम प्रकाश बिश्नोई, जाट समाज के अध्यक्ष पूनाराम दवा, झंवर मंडल अध्यक्ष श्रवण पटेल, लूणी के पूर्व मंडल अध्यक्ष खिवराज जांगिड़ सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ने स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई। तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री पटेल खेमे का कुआं में लूणी के पूर्व मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता छोटूसिंह राठौड के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछने उनके निवास पर पहुंचे। बाद में कैबिनेट मंत्री पटेल ने झंवर, सांगरिया, सालावास सहित लूणी विधानसभा के कई गांवों में पहुंचकर शोक सभाओ में उपस्थित रहकर शोक संवेदनाएं प्रकट की। पटेल ने सांगरिया में वरिष्ठ समाजसेवी नारायणदास प्रजापति के निवास पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर