धारा 370 और 35ए हटाने के बाद रिफ्यूजियों को मिला लाभ-गांधी

कठुआ 15 जनवरी (हि.स.)। बेस्ट पाकिस्तानी रिफ्यूजी द्वारा कठुआ जिला मुख्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रिफ्यूजी एक्शन कमेटी के लबाराम गांधी ने की।

इस बैठक के दौरान कमेटी ने अपनी विभिन्न समस्याओं को भी उजागर किया। बैठक में संबोधित करते हुए लबाराम गांधी ने कहा कि धारा 370 और 35ए हटाने के बाद रिफ्यूजियों को काफी लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें सेटलमेंट के तौर पर राशि भी दी है, लेकिन कई रिफ्यूजी परिवारों को अब तक सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि नहीं मिल पाई है। जबकि वे मांग करते हैं कि इसका समय भी बढ़ाया जाए और जितने भी परिवार सहायता से वंचित रह गए हैं उन्हें जल्द से जल्द सेटलमेंट के तौर पर सहायता राशि जारी की जाए।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर