झाबुआ; गौहत्या के फरार आरोपित पकड़ाए

झाबुआ; 16 जनवरी (हि.स.)। जिले की काकनवानी थाना पुलिस टीम द्वारा गौहत्या मामले के तीन आरोपितोंं को गिरफ्तार कर लिया गया है। काकनवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपला ढेबर में आरोपितोंं द्वारा शनिवार को गाय की हत्या कर दी गई थी और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपित वहां से भाग खड़े हुए थे। पुलिस द्वारा आरोपितों को गिरफ्तार कर मंगलवार शाम को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपितोंं को जेल भेज दिया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने इस संबंध में मंगलवार को बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पिपला ढेबर में कुछ लोग गाय की हत्या कर गाय के मांस का बंटवारा कर रहे हैं। जानकारी मिलने पर काकनवानी पुलिस टीम ग्राम पिपला में निर्दिष्ट जगह पर पहुंची जहां पर कुछ लोग गाय के मांस का बंटवारा कर रहे थे, किंतु सभी आरोपित पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग गए थे। किंतु पुलिस द्वारा मौके से गाय का मांस करीब 10 किलो, गाय की एक खाल कुल्हाड़ी, दरांता और दो चुर्रे जप्त कर लिए गए थे। साथ ही पुलिस द्वारा मौके से फरार तीन लोगों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15 / 2024 एवं मध्य प्रदेश गो वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 एवं 9 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

मंगलवार को उक्त प्रकरण में घटना दिनांक से फरार आरोपितोंं, कालू पुत्र काला जाति मेड़ा निवासी ग्राम बाँडीशेरा, टीटू पुत्र नाना जाती भूरिया निवासी पीपला एवं बाबू पुत्र टीटू जाती भूरिया निवासी पीपला को गिरफ्तार कर मंगलवार शाम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर