ममता राज्य केंद्रीय परियोजनाओं को रोकना चाहती हैं : शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता, 16 जनवरी (हि.स.)। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को एक्स-हैंडल पर प्रदेश सचिवालय नवान्न को भेजा एक पत्र संलग्न करते हुए यह जानना चाहा कि बंगाल के लोगों को केंद्र सरकार के लाभ से क्यों वंचित किया जा रहा है ? बंगाल के आम लोग प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में नामांकन क्यों नहीं कर सकते ? उन्होंने थोड़ा चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर राज्य सरकार इस संबंध में कार्रवाई नहीं करती है तो वे इसी मामले में कार्रवाई करेंगे।

शुभेंदु अधिकारी ने यह पत्र राज्य के मुख्य सचिव भगवती प्रसाद गोपालिका के कार्यालय को भेजा। पत्र में अधिकारी ने लिखा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि राजनीतिक कारणों से बंगाल के लोगों को केंद्रीय परियोजनाओं का लाभ नहीं लेने दिया जा रहा है। क्योंकि सरकार को डर है कि केंद्रीय विशेषाधिकार मिलने पर बंगाल के आम लोगों का जुड़ाव केंद्र की सत्ताधारी पार्टी से हो सकता है।

शुभेंदु अधिकारी का मानना है कि इसी वजह से बंगाल के लोगों को केंद्रीय परियोजना के बारे में गलत जानकारी दी जा रही है और उन्हें गलत समझाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर