ईडी अधिकारियों पर हमला मामले की सीबीआई जांच पर आज आएगा हाई कोर्ट का फैसला

कोलकाता, 17 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में छापेमारी करने गई ईडी टीम पर हमला मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय आज बुधवार को फैसला सुनाएगी। केंद्रीय एजेंसी ने गत पांच जनवरी को हाई कोर्ट में याचिका लगाकर अपने अधिकारियों पर भीड़ के हमले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का अनुरोध किया था। ईडी ने कहा है कि उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में जब वे तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के परिसर की तलाशी लेने गए थे तो उन पर हुए हमले में उनके तीन अधिकारी घायल हो गए और उनका सामान ‘लूट’ लिया गया। एजेंसी के वकील ने हमले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध करते हुए दावा किया कि केंद्रीय एजेंसी को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर भरोसा नहीं है। मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने कहा कि वह ईडी की याचिका पर बुधवार को आदेश पारित करेंगे। ईडी राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में बांग्लादेश सीमा से कुछ किलोमीटर दूर संदेशखाली स्थित शाहजहां शेख के घर की तलाशी लेने गई थी। हाई कोर्ट ने पुलिस की भूमिका पर नाराजगी जाहिर की है और प्राथमिकी में लगाई गई धाराओं को भी बहुत कमजोर बताया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर