पूसीरे की रेसुब ने विगत पखवाड़े के दौरान 44 अवैध आप्रवासियों को पकड़ा

-29 नाबालिगों और 01 महिला को बचाया

गुवाहाटी, 04 जुलाई (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 16 से 30 जून के दौरान चलाए गए विभिन्न अभियानों में अगरतला और न्यू अलीपुरद्वार रेलवे स्टेशनों पर 44 बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय एजेंट को हिरासत में लिया। इसके अलावा, रेसुब ने इस अवधि के दौरान पूसीरे के विभिन्न स्टेशनों से 29 नाबालिगों और एक महिला को उद्धार किया। आरपीएफ ने एक मानव तस्कर को भी हिरासत में लिया है।

स्टेशनों और ट्रेनों में तैनात आरपीएफ कर्मचारी सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध घुसपैठ के प्रति हमेशा सतर्क और सजग हैं। आरपीएफ इसे रोकने के लिए रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में नियमित तलाशी चलाती है। रेल यात्रियों की सुरक्षा में अपराधियों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल अनवरत कार्रवाई करती है, मानव तस्कर में संलिप्त संदिग्ध व्यक्तियों के प्रति सतर्क है और साथ ही साथ उचित अभिभावक के बिना, अकेले यात्रा करने, संदिग्ध तरीके से बच्चों की आवाजाही आदि पर भी कड़ी नजर रखती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर