नक्सल पीड़ितों को कुल 23 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

बीजापुर, 17 जनवरी(हि.स.)। जिले के कलेक्टर अनुराग पाण्डेय द्वारा जिला पुर्नवास समिति की अनुशंसा पर नक्सली हिंसा में पीड़ित व्यक्ति की संपत्ति को आंशिक या पूर्ण रूप से क्षति होने पर दी जाने वाली सहायता राशि बुधवार को स्वीकृत की गई है।

जिसके तहत ब्रज मोहन शर्मा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 04 जीबी 2436 एवं जेसीबी वाहन क्रमांक एमपी 04 डीबी 2215, मुकेश चौधरी पीकअप वाहन क्रमांक एमपी 04 जीबी 2014, की स्टोन इन्फा प्राइवेट लि. जैतालूर रोड बीजापुर एवं विजय पोयाम हाईवा टिप्पर वाहन क्रमांक सीजी 17 केटी 2445 उक्त वाहनों को नक्सलियों द्वारा आग लगाकर क्षति किया गया। वाहन मालिक को कुल 13 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।

वहीं राज्य शासन गृह विभाग द्वारा नक्सली पीडि़त व्यक्तियों की सुरक्षा एवं पुर्नवास के लिए स्वीकृत संशोधित कार्ययोजना आदेश क्रमांक/एफ-4/82/गृह-सी/2001, के तहत अनुशंसा पश्चात् नक्सल हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के आश्रित परिवारों में से श्रीमती बुधरो माड़वी एवं श्रीमती हुर्रे पोड़ियाम को प्रत्येक को 5-5 लाख रुपये कुल 10 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर