गुरु पर्व पर अब सिख समुदाय को छुट्टियां देगी बंगाल सरकार

कोलकाता, 17 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरु पर्व के मौके पर सिख समुदाय के सरकारी कर्मचारियों के लिए राजकीय अवकाश की घोषणा की है। बुधवार रात 8:30 बजे के बाद मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्विटर पर एक पोस्ट किया। इसमें राज्य सरकार की एक अधिसूचना को शेयर करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अब से हर साल गुरु पर्व के मौके पर छुट्टी रहेगी।

मुख्यमंत्री ने लिखा, यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब से श्री गुरु गोबिंद सिंहजी के ''प्रकाश पर्व'' पर पश्चिम बंगाल के सिख समुदाय के सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों, शिक्षकों, पंचायत और नगरपालिका कर्मचारियों, राज्य बोर्डों, निगमों और उपक्रमों के कर्मचारियों आदि के लिए अनुभागीय अवकाश रहेगा। यह उन बहादुर गुरुजी को हमारी श्रद्धांजलि है जो हमें प्रेरणा देते रहते हैं।

जो बोले सो निहाल/सत श्री अकाल। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर