दो सप्ताह के बाद निकली धूप से लोगों के चेहरे खिले, जनजीवन पटरी पर लौटा

कठुआ 17 जनवरी (हि.स.)। पिछले दो सप्ताह से जिलेभर में जारी कोहरे और ठंड की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका था। ठंड और कोहरे की वजह से फसले भी खराब हो रही है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो चुका था। वहीं मंगलवार को मौसम पूरी तरह से साफ हो गया। धूप निकलने से लोगों के चेहरे खिल उठे।

मंगलवार को धूप निकली जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई और लोगों को पिछले दिनों से पड़ रही कंपनी वाली ठंड से थोड़ी राहत मिली है हालांकि कठुआ वासियों को सुबह में ठंड का एहसास हुआ क्योंकि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक बार फिर से मौसम साफ होने पर जनजीवन पटरी पर आ गया। आम लोगों को ठंड से राहत मिली। वहीं जिले भर में लोग धूप सेकते नजर आए मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में एक बार फिर से मौसम खराब होने की संभावना है जिससे एक बार फिर से ठंड बढ़ने के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस साल सर्दी के मौसम ने पिछले 25 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है जिसमें ठंड में काफी इजाफा हुआ है। आने वाले दिनों में आम तौर पर बादल छाए रहेंगे तथा हल्की बारिश होने की संभावना भी है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर