बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है नेशनल हाईवे विभाग

दिन-प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है बायपास मार्ग की सडक़
लखनपुर। 
केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य प्रवेश द्वार नेशनल हाइवे टोल प्लाजा से बायपास मार्ग की  सडक़ की हालत अब काफी बदहाल है जिसके चलते वाहन  चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर एक बार फिर बिरबार को यूथ फेंडरेशन के अध्यक्ष सनी शर्मा ने अपने सदस्यों के साथ बायपास मार्ग पर पड़े गड्ढों को  मिट्टी से भरा और नेशनल हाईवे को चेतावनी दी कि अगर अब जल्द  सडक़ की दशा को ठीक नही किया गया तो मजबूरन उन्हें नेशनल हाईवे के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ेगा। सन्नी शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कई बार लखनपुर दौरे पर आने वाले अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों के समक्ष लोग सडक़ों की हालत में सुधार लाने की मांग कर चुके हें लेकिन सिवाय आश्वासनों के उन्हें कुछ हासिल नहीं हो पाया है जिसके चलते लोगों में और ट्रक चालकों ने विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर भी रोष है।सनी शर्मा ने  कहा कि हाइवे टोल प्लाजा से लेकर बायपास मार्ग तक सडक़ की हालत अब  काफी खस्ता है और सडक़ों के बीचों बीच बड़े-बड़े गड्ढे पड़ पड़े हुए हैं, जो मरम्मत को तरस रहे हैं लेकिन नेशनल हाईवे का ध्यान इस तरफ बिल्कुल नहीं है। नेशनल हाईवे लखनपुर मे टोल प्लाजा स्थापित कर लोगों से टोल टैक्स वसूल रही है उसके बावजूद भी सडक़ों की दशा सुधरने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है यूथ फेडरेशन के सदस्यों ने हाईवे  विभाग से सडक़ों की हालत को सुधारने के लिए उचित कदम उठाए जाने की मांग की है।  

 

   

सम्बंधित खबर