कैकला में रेलवे ने हटाया अतिक्रमण

कैकला में रेलवे ने हटाया अतिक्रमणकैकला में रेलवे ने हटाया अतिक्रमणकैकला में रेलवे ने हटाया अतिक्रमण

हुगली, 19 जनवरी(हि. स.): पूर्व रेलवे ने हुगली जिले के कैकला स्टेशन और आस पास के रेलवे की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को शुक्रवार को हटा दिया। अतिक्रमणकारियों के विरोध की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रेलवे की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व रेलवे की ओर से अतिक्रमणकारियों को एक महीना पहले ही अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था। उसके बाद शुक्रवार को रेलवे ने 11 अवैध दुकानों को हटा दिया। हालांकि मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारी मीडिया से बातचीत करने से बचते दिखे।

हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय

   

सम्बंधित खबर