सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत

जौनपुर,20 जनवरी (हि.स.)।शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अर्सिया मोड के समीप शुक्रवार रात रोड पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सरपतहां थाना क्षेत्र के डेहरी कटका गांव निवासी दिनेश यादव (48)पुत्र भारत यादव अर्सिया मोड़ स्थित ढाबे पर भोजन करने के पश्चात पैदल रोड पार कर रहे थे। रोड पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में शनिवार को पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी का कहना है कि सडक दुर्घटना में मौत का मामला संज्ञान में आया है। तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/सियाराम

   

सम्बंधित खबर