छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुंडेम-तोयानाला के पास प्रेशर आईईडी विस्फोट से एक जवान घायल

बीजापुर, 20 जनवरी(हि.स.)। जिले के गुंडेम के तोयानाला के पास नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एसटीएफ का एक जवान आरक्षक प्रमोद शर्मा घायल हो गया है। घायल जवान को गंभीर रूप से चोट आई है। उसे घटनास्थल से निकालकर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से राजधानी रायपुर रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नक्सल प्रभावित इलाके चिन्नागेलूर में स्थित कैंप से एसटीएफ के जवान शनिवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे। जवान गुंडेम के तोयानाला के पास पहुंचे। यहां नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी पर एसटीएफ के आरक्षक प्रमोद शर्मा का पैर आ गया, जिसके बाद जोर का धमाका हुआ। आईईडी विस्फोट से जवान के पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल जवान का प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से राजधानी रायपुर रेफर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर