भाजपा जिलाध्यक्ष ने सदर थाना स्थित हनुमान मंदिर में साफ सफाई की

सहरसा,20 जनवरी (हि.स.)।प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी तीर्थ स्थल की साफ-सफाई की जा रही है।इसी कड़ी में शनिवार को सदर थाना स्थित हनुमान मंदिर के साफ सफाई जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में किया गया।साफ सफाई करने के उपरांत जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार पूरे भारतवर्ष में मंदिरों की साफ सफाई किया जा रहा है।

मंदिर क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए नियमित रूप से सफाई अभियान के तहत हनुमान मंदिर थाना परिसर में स्थानीय लोगों ने भी साथी बनकर इस कार्य में सहयोग किया है।मंदिर परिसर की शुद्धता को बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को शांति और सौभाग्य का अहसास हो सके। स्वच्छता के माध्यम से मंदिर की एक निरंतर एवं सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।जो मंदिर की सामाजिक दायित्वों की प्रोत्साहना करते हैं।यह सभी को मिलकर सामूहिक सांस्कृतिक और सामाजिक समृद्धि में सहयोग करने का मौका प्रदान करता है।जो दूसरे समुदायों को भी प्रेरित कर सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता, जिलाउपाध्यक्ष डॉ विजय शंकर, शिव भूषण सिंह, जिला मंत्री रिंकी देवी,सीमा झा,सुमित कुमार सिन्हा, रघुनंदन शर्मा, भैरव झा, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार,अभिनव सिंह,संतोष गुप्ता,मनोज गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर