बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा में शामिल करने की मांग को ले डीएलएड प्रशिक्षुओं ने किया प्रदर्शन

अररिया फोटो:तख्तियां लेकर प्रदर्शनअररिया फोटो:तख्तियां लेकर प्रदर्शनअररिया फोटो:तख्तियां लेकर प्रदर्शन

अररिया, 05 फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में सोमवार को डीएलएड 2022-24 सत्र के प्रशिक्षुओं ने शिक्षक बहाली को लेकर होने वाले बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 2022-24 सत्र के प्रशिक्षुओं ने जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षु अपने मांगों के समर्थन में हाथों में तख्तियां लिए हुए था।प्रदर्शन कर रहे प्रिंस कुमार ने बताया कि वे लोग डीएलएड 2022-24 सत्र के छात्र हैं और उनलोगो का यह अंतिम वर्ष है।वार्षिक परीक्षा मई में होने वाली है।बीपीएससी कैलेंडर के अनुसार टीआरई 3.0 परीक्षा अगस्त माह में होना तय था।फलस्वरूप डीएलएड 2022-24 सत्र के परीक्षा तिथि में बदलाव कर मई में तय की गई और समिति द्वारा परीक्षा में शामिल होने का आश्वासन भी मिला था।लेकिन टीआरई 3.0 की परीक्षा मार्च में होने से वे लोग वंचित हो जायेंगे।इसलिए इस प्रदर्शन के माध्यम से डीएलएड 2022-24 सत्र के छात्रों को भी परीक्षा में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर