ठाणे में रविवार को यूबीटी शिवसेना का रामलला, पालकी और रथयात्रा का आयोजन

मुंबई,20 जनवरी ( हि स) । ठाणे में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ठाणे जिला शाखा की ओर से कल रविवार 21 जनवरी 2024 को राम रथ जुलूस, भगवान श्री राम की पालकी और शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है. यह शोभा यात्रा वारकरी भवन, राम मारुति रोड, नौपाड़ा से शुरू होगी। यह शोभा यात्रा श्री गजानन महाराज मंदिर, वाया ओल्ड मुंबई रोड, घंटाली रोड श्री साईबाबा मंदिर, घंटाली देवी मंदिर, सामंत ब्लॉक, वाया राम मारुति रोड न्यू गर्ल्स, न्यू इंग्लिश स्कूल, पी.एन. इसका समापन गाडगिल, राजवंत ज्वैलर्स, मसुंडा झील, मराठी ग्रंथ संग्रहालय मार्केट रोड, श्री कोपेनेश्वर मंदिर, श्री सिद्धिविनायक मंदिर, जंभाली नाका में किया जायेगी।

ठाणे के सांसद राजन विचारे के अनुसार सैकड़ों वर्षों के अथक प्रयास के बाद राम की जन्मस्थली अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर का निर्माण हो गया है। शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे का सपना और करोड़ों राम भक्तों की इच्छा साकार हो रही है. कई संतों की मौजूदगी में श्री राम मूर्ति प्रतिष्ठान समारोह का समापन हो रहा है। साथ ही शिव सेना ठाणे जिला शाखा की ओर से भी. 22 जनवरी 2024 को सुबह 9 बजे से वारकरी भवन, ठाणे में राम उत्सव, अभिषेक, भजन, कीर्तन का आयोजन होगा ।

ठाणे के सांसद राजन विचारे ने लोगों से अपील की है कि ठाणे लोग इस रामरथ जुलूस में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेकर इसे सफल बनाए ।

हिन्दुस्थान समाचार/रविन्द्र

   

सम्बंधित खबर