श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस अलर्ट जारी,सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर: एसपी

पश्चिम चंपारण, (बगहा), 21 जनवरी(हि.स.)। 22 जनवरी 2024 को अयोध्याधाम (उत्तर प्रदेश) में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर बगहा पुलिस जिला ने किसी भी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को भड़काने, ठेस पहुंचाने वाले संदेश, अप्रमाणिक जानकारी, भ्रामक मैसेज, तस्वीर, वीडियो इत्यादि सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर पोस्ट/अपलोड/शेयर करने से बचे। उक्त बाते बगहा पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने कही है।

एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने स्पष्ट शब्दों में बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक,भड़काऊ एवं धार्मिक विद्वेष फैलाना, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित पोस्ट कर अफवाह फैलाना दंडनीय अपराध है। ऐसी अफवाह फैलाने और पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

साथ ही एसपी ने कहा कि बगहा पुलिस जिला में किसी भी अप्रिय घटना का प्रयास या असामाजिक गतिविधि संबंधित सूचना जिला कंट्रोल रूम के नंबर या डायल 112 पर संपर्क कर सूचना साझा कर सकते हैं।”सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा

   

सम्बंधित खबर