जगदलपुर : 23 जनवरी को सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर संभाग बंद का किया आह्वान

जगदलपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग ने 23 जनवरी को हसदेव अरण्य और बीजापुर जिले के ग्राम मूतवेंडी की 06 माह की मंगली के हत्या के विरोध में बस्तर संभाग बंद का निर्णय लिया है। जिसमें बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा जिले बंद रहेंगे।

मीडिया प्रभारी पूरन सिंह कश्यप ने रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीजापुर जिले में 01 जनवरी को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 06 माह की मासूम बच्ची की मौत के मामले में अब तक जांच नहीं होता देख सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश है। इस घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर समाज ने बस्तर संभाग बंद का आह्वान किया है। हसदेव में आदिवासियों की सबसे बड़ी पूंजी वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, जिससे छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज को आघात पहुंचा है। इसलिए हसदेव अरण्य मामले में सरकार से खदान निरस्त करने की मांग करेंगे। उल्लेखनीय है कि लगभग इसी मुद्दे को लेकर 23 जनवरी को नक्सलियों ने भी बस्तर और सरगुजा संभाग बंद का आह्वान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर