दूसरे दिन भी आग से धधकती रही त्रिकूट पर्वत की पांच पांडव पहाड़ी

कटड़ा। दूसरे दिन भी मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत की पांच पांडव पहाड़ी आग से धधकती रही। मां वैष्णो देवी भवन से करीब 1 किलोमीटर दूर पांच पाटन पहाड़ी पर लगातार दूसरे दिन भी आग लगी रही। हालांकि इस आग पर काबू पाने को लेकर श्राइन बोर्ड प्रशासन के साथ ही पुलिस विभाग, दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन दल आदि की टीमें लगातार जुटी हुई है। हालांकि काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। परंतु लगातार चल रही तेज हवाओं के चलते परेशानियां लगातार आ रही हैं। दूसरी और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आग का दायरा मां वैष्णो देवी भवन की ओर ना बढे। वही आसमान पर लगातार धुएं के बदले साफ नजर आ रहे हैं। पांच पांडव पहाड़ी पर लगी आग के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा पर इसका किसी तरह का असर नहीं है और श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के लगातार अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं। इस आगजनी की घटना ने करीब एक से डेढ़ किलोमीटर का क्षेत्र अपने कब्जे में ले लिया है और लगातार पांच पांडव पहाड़ी पर आग लगी हुई है। एसडीएम भवन उमेश शर्मा ने बताया कि श्राइन बोर्ड प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन दल, पुलिस विभाग, दमकल विभाग व अन्य टीमें लगातार आग बुझाने के लिए जुटी हुई है। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है परंतु लगातार चल रही तेज हवाएं मुश्किलें पैदा कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। फिलहाल इस आग की घटना का असर मां वैष्णो देवी की यात्रा पर किसी भी तरह का नहीं देखने को मिल रहा है

   

सम्बंधित खबर