सेना की व्हाइट नाइट कॉप्स व क्रॉसवर्ड डिविजन की 10 इन्फैंट्री डिवीजन द्वारा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

सेना की व्हाइट नाइट कॉप्स व क्रॉसवर्ड डिविजन की 10 इन्फैंट्री डिवीजन द्वारा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सहयोग से एकदिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में सेना के डॉक्टरों द्वारा एक और जहां मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की गई और मौके पर दवाइयां वितरित की गई तो दूसरी ओर सेना द्वारा ही आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में भी भवन मार्ग पर उपयोग में ले जाने वाले घोड़ा खच्चर आदि के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। और मौके पर दवाइयां वितरित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने सेना के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के निशुल्क चिकित्सा शिविरों के आयोजन से मजदूरों के साथ ही जानवरों को सीधा लाभ मिलता है और वह पूरी तरह से स्वस्थ लाभ पाते हैं। अंशुल गर्ग ने कहा कि भवन मार्ग पर घोड़ा पिट्टू अथवा पालकी के रूप में कार्य करने वाले सैकड़ो मजदूरों के साथ ही घोड़ा खच्चर आदि की समय-समय पर जांच की जाती है ताकि वह पूरी तरह से स्वस्थ रह सके और इसका सीधा फायदा मां वैष्णो देवी की यात्रा को निरंतर आ रहे श्रद्धालुओं को मिलता रहे। क्योंकि अधिकांश श्रद्धालु वैष्णो देवी यात्रा के दौरान घोड़ा खच्चर के साथी मजदूर की सहायता लेते हैं। लिहाजा जानवरों के साथ ही मजदूरों का स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। वही शिविर के दौरान सेना की ओर से मौजूद 10 आर्टिलरी ब्रिगेड 10 इन्फेंट्री डीवीजन अखनूर के कमांडर ब्रिगेडियर विनय शर्मा ने कहां की आपरेशन सद्भावना के तहत आधार शिविर कटड़ा में बाणगंगा क्षेत्र में एकदिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है ताकि इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मजदूरों के साथ ही जानवरों को मिल सके। भविष्य में भी अगर इस तरह के कैंप के आयोजन की जरूरत पड़ती है तो सेना हर पल तत्पर है। इस एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर में 552 मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की गई और मौके पर दवाइयां वितरित की गई तो दूसरी ओर पशु चिकित्सा शिवर के तहत 100 के करीब घोड़ा खच्चर आदि के स्वास्थ्य की जांच की गई

   

सम्बंधित खबर