योग शिक्षक संतोष गोस्वामी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर देंगे योग प्रशिक्षण

दुमका, 21 जनवरी (हि.स.)। योग शिक्षक संतोष गोस्वामी को आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस में आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दिल्ली भेजा जा रहा है। संतोष वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शरीक होंगे। इसको लेकर भारत स्वाभिमान न्यास, युवा भार, महिला पतंजलि योग समिति एवं अन्य समाजसेवियों की ओर से बधाईयां मिलनी शुरू हो गई है।

संतोष विगत 12 वर्षों से दुमका जिले समेत विभिन्न दसों प्रखंडों में लोगों को निःशुल्क योग कराते आ रहे हैं। वर्तमान में ट्राय नामक संस्था के योग के जिला समन्वयक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। इस बावत संतोष ने बताया कि उन्होंने प्रारंभिक योग स्वामी रामदेव से योग पीठ हरिद्वार से उनके पावन सानिध्य में सीखा है।

उन्होंने अष्टांग योग की शिक्षा दी है। निर्देश मिला कि हर घर में योग विद्या का विस्तार करना है। इसके लिए प्रत्येक माह पांच-पांच निःशुल्क योग शिविर आयोजित करना शुरू किया, जो लोग योग के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे। उनके बीच योग की ज्योत जलाई। अनुभवों को साझा करते हुए संतोष बताते हैं कि योग सामंजस्य स्थापित करने का सबसे प्राकृतिक कला है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज

   

सम्बंधित खबर