बंगाल में हल्की बारिश के बाद चढ़ा पारा

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.) । महानगर कोलकाता सहित पूरे राज्य में बुधवार को हुई हल्की बारिश के बाद गुरुवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य है जबकि अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई है जिससे कोहरे से राहत मिली है और ठंड थोड़ी कम हुई है। दक्षिण बंगाल के जिलों में न्यूनतम तापमान 12 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान 0.5 मिलीमीटर बारिश राजधानी कोलकाता में रिकॉर्ड की गई है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाइगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी मौसम में सर्दी थोड़ी कम हुई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है की पूरी जनवरी फिलहाल ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर