पुलिया के गड्ढे में पलटी बाइक, पुलिस कर्मी की मौत

कामरूप (असम), 26 जनवरी (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिलांतर्गत रंगिया के बाड़ीगोग में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। शव को आज सुबह पुलिया के गड्ढे से बरामद किया गया। मृतक की पहचान आलम रहमान के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि 28 वर्षीय बाइक सवार आलम रहमान की बीती देर रात रंगिया के समीप बाड़ीगोग में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

मृतक कामरूप जिले के बालिसत्र का रहने वाला बताया गया है। मृतक आलम विधायक रेकीबुद्दीन अहमद के अंगरक्षक के रूप में तैनात था, जो 2019 में असम पुलिस में शामिल हुए थे।

बीती रात वह अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक (एएस-25यू-9095) से काम से अपने घर जा रहे थे। रात के समय युवक बाडीगोग में एक निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे में पलट गया जिकसे चलते उसकी मौत हो गयी।

मृतक युवक का शव आज तड़के बरामद किया गया और रंगिया तथा डोबोका पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने शव को बरामद कर थाने पहुंचाया। जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर