मप्र में आज फसल प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी शुरू

भोपाल, 29 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में खेती की नवीन तकनीकी एवं फसल प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ आज सोमवार को होने जा रहा है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य अतिथ्य में यह दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान ,नवी बाग ,बैरसिया भोपाल में सुबह 11:00 बजे से आरंभ होगी ।

विभाग के सूचना अधिकारी अनिल वशिष्ठ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इसमें देश भर से कई वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विशेषज्ञ, शोधार्थी शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा तथा बैरसिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक विष्णु खत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मयंक/नेहा

   

सम्बंधित खबर