ग्वालियर: कुश्ती प्रतियोगिता में अनमोल शाक्य और अजय प्रताप ने मारी बाजी

- राज्य स्तरीय पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का समापन

ग्वालियर, 22 फरवरी (हि.स.)। क्रीडा भारती मध्य भारत प्रांत एवं खेल और युवा कल्याण विभाग जिला कुश्ती संघ एवं ग्वालियर व्यापार मेला के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को मेले में पुरूष एवं महिला कुश्ति प्रतियोगिता का अंतिम फायनल आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु एवं वजन वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर क्रीडा भारती के प्रदेशाध्यक्ष दीपक सचेती ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मनोज तोमर, गोविंद मेहरोत्रा, जेएस परमार, मेला सचिव एनएल श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित थे। अध्यक्षता डॉ.केशव सिंह गुर्जर ने की।

महिला कुश्ती प्रतियोगिता यह रहे विजयी: राज्य स्तरीय विजयी महिला कुश्ती खिलाडी 50 किलो वजन प्रतियोगिता में अनमोल शाक्य भोपाल प्रथम, रितु कुशवाह सागर द्वितीय, श्रृष्टी राणा ग्वालियर तृतीय, राधा चैहान ग्वालियर चतुर्थ स्थान पर रहीं। इसी क्रम में 55 किलो में माधुरी पटेल खण्डवा प्रथम, मोहिनी रजक ग्वालियर द्वितीय, सुहानी घोसी तृतीय, जलदेवी रावत ग्वालियर चतुर्थ स्थान पर रहीं। वहीं 60 किलो वजन में साम्या वानो खण्डवा प्रथम, सत्या मौर्य भोपाल द्वितीय, गोमती नायक डिण्डौरी तृतीय, 65 किलो में शिवानी शर्मा मुरैना प्रथम, जैनव फातमा भोपाल द्वितीय, टियारा राणा उज्जैन तृतीय स्थान पर रहीं।

पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता यह रहे विजयी: राज्य स्तरीय पुरुष कुश्ती खिलाडी प्रतियोगिता के अंतर्गत 51 किलो में अजय प्रताप दतिया प्रथम, राघव भिण्ड द्वितीय, नितेश सौनकर इन्दौर तृतीय, सोनू ग्वालियर चतुर्थ, 57 किलो में शिवम कौरव ग्वालियर प्रथम, रंजीत प्रजापति दतिया द्वितीय, यश यादव भोपाल तृतीय, अरविंद गुर्जर मुरैना चतुर्थ स्थान पर रहे। 61 किलो में अभिषेक यादव प्रथम, नितिश यादव द्वितीय, कान्हा गुर्जर तृतीय, 65 किलो में सर्वर कुरैशी रतलाम प्रथम, ललित कौशल इन्दौर द्वितीय, मिशंक शंकल भोपाल तृतीय, मयुक चैरसिया ग्वालियर चतुर्थ, 70 किलो में यशपाल इन्दौर प्रथम, अक्षित यादव इन्दौर द्वितीय, राज सोलंकी इन्दौर तृतीय, 74 किलो में रोहित प्रजापति उज्जैन प्रथम, भानू यादव ग्वालियर द्वितीय, राधेश्याम भिण्ड तृतीय, 79 किलो में आकाश यादव ग्वालियर प्रथम, शुभम सिंह जबलपुर द्वितीय, प्रिंस सोनकर खण्डवा तृतीय, रीतेश गुर्जर ग्वालियर चतुर्थ, 84 किलो में अनुराग सोलंकी इन्दौर प्रथम, अभिषेक यादव इन्दौर द्वितीय, नीरज शर्मा ग्वालियर तृतीय एवं प्रदीप ग्वालियर चतुर्थ स्थान पर रहे। $86 किलो में फराज हुसैन ग्वालियर प्रथम, राजकुमार बल्लू भिण्ड द्वितीय, अरवाज खान ग्वालियर तृतीय, शैलेन्द्र यादव ग्वालियर चतुर्थ पर रहे। उक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका, साकिर नूर, फातिमा बानो, करमवीर सिंह, कुअरराज कटारे, सुरेन्द्र यादव, अनिल यादव, मनोज गुर्जर रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर