सड़क के गड्ढे से संतुलन बिगड़ा, टैंकर से कुचल कर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

-राजकोट के संतकबीर रोड का मामला

राजकोट, 29 जनवरी (हि.स.)। राजकोट के संतकबीर रोड पर टैंकर के पहिए से कुचल कर पिता-पुत्र की मौत हो गई। सड़क पर गड्ढे और राहगीर को बचाने के प्रयास में बाइक सवार पिता का संतुलन बिगड़ा जिससे वे बगल से जा रहे टैंकर के पहिये के नीचे आ गए। घटनास्थल पर ही दोनों पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

घटना का हृदय विदारक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि राहगीर को बचाने के लिए बाइक सवार पिता बाइक को दूसरी ओर ले जाता है, जहां गड्ढे से असंतुलित होकर वह टैंकर के नीचे आ जाता है।

मृतक के चचेरे भाई हितेश परमार ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर सोमवार सुबह यार्डनगर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क के गड्ढे की वजह से उनकी बाइक स्लिप हो गई और दोनों टैंकर के पहिये के नीचे आ गए। पुत्र अजय परमार सूरत में एलएंडटी कंपनी में नौकरी करता था, जबकि पिता शैलेश भाई परमार संत कबीर रोड पर अपने घर से ही चेन कटिंग का काम करते थे। दोनों की मौत से परिवारजन सदमे में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव /संजीव

   

सम्बंधित खबर