नगर निगम का बुलडोजर मलिक के बगीचे में गरजा

-नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट ने हटवाया अतिक्रमण

हल्द्वानी, 29 जनवरी (हि.स.)। नगर में मलिक के बगीचे में अतिक्रमण पर नगर निगम ने जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण को तोड़ा और एक एकड़ से अधिक जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं थाना बनभूलपुरा प्रभारी नीरज भाकुनी ने संयुक्त रूप यह कार्रवाई की। अतिक्रमण मुक्त इस जमीन पर नगर निगम ने अपना कब्जा ले लिया है। जमीन के बगल में एक मदरसा और मस्जिद भी बनी हुई है, जिसके पेपर चेक किए जा रहे हैं। यदि दस्तावेज गलत पाएंगे तो मदरसे और मस्जिद पर भी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया मलिक का बगीचा जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिसे आज तोड़ा गया है और नगर निगम ने इस पर कब्जा ले लिया है। जिसको नगर निगम अपने कामकाज में लाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा शासन से सख्त निर्देश हैं जो भी अतिक्रमण शहर में हो रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसे में आज यह कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर