राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पार्टी तथा प्रशासनिक तैयारी जोड़ों पर

तैयारी का जायजा लेते जिला अधिकारी तथा एसपी डीएसपी, एसडीओ एवं अधिकारी

पूर्णिया, 29 जनवरी (हि. स.)। 30 जनवरी 2024 को कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी का रंगभूमि मैदान पूर्णिया में कार्यक्रम निर्धारित है। कार्यक्रम के लिए कांग्रेस पार्टी के स्थानीय एवं राज्य तथा नेशनल कमेटी के लोग सक्रिय होकर तैयारी कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है।।

सोमवार को जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने पुलिस अधीक्षक उपेंद्र वर्मा एवं अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ सांसद राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल की विधि व्यवस्था तथा उनके आने वाले मार्ग की यातायात व्यवस्था को लेकर फोर्ड कंपनी चौक, गिरजा चौक तथा रंगभूमि मैदान का जायजा लिया।

मौके पर उपस्थित वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया तथा संबंधित पदाधिकारी को विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा पार्किंग एवं ड्राप गेट निर्माण को लेकर कई आवश्यक निर्देश अधिकारी द्वारा दिए गए।

कार्यक्रम स्थल रंगभूमि मैदान के बगल में स्थित ऊंचे भवन एवं टावर के पास पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिए ।कार्यक्रम स्थल तथा मंच की जांच बम निरोधक दस्ता तथा डॉग स्कॉर्ट से करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दी गई।

राष्ट्रीय स्तर के नेता अखिलेश सिंह सहित पूर्णिया जिला अध्यक्ष छोटू सिंह सहित सारे कांग्रेस के नेता एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। सर्किट हाउस के अलावा विभिन्न होटल में देश प्रदेश के नेता रुके हुए हैं।

कल राहुल गांधी अररिया से 9 बजे निकलकर पूर्णिया जीरोमाइल पैदल आएंगे फिर पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 1 :30 बजे उनका संबोधन होगा । पूर्णिया से कोढ़ा होते हुए कटिहार फिर लाभा होते हुए पुनः बंगाल प्रवेश कर जाएंगे। कार्यक्रम में कर्नाटक हिमाचल प्रदेश तथा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के अलावे कई एमएलसी एमपी तथा विधायक के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई बड़े नेताओं जो महागठबंधन अथवा इंडिया गठबंधन के हैं आने का प्रोग्राम है।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

   

सम्बंधित खबर