राजगढ़ : पुराने विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, सात पर केस दर्ज

राजगढ़, 30 जनवरी (हि.स.)। छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सुस्याहेड़ी में पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक- दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मंगलवार को दोनों पक्ष के सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम सुस्याहेड़ी निवासी सुरेन्द्र (30)पुत्र किशनलाल तंवर ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बीती रात माताजी मंदिर के समीप गांव के बापूसिंह पुत्र देवीलाल तंवर, मनोहर पुत्र बहादुरसिंह राजपूत और उसके बेटे राजेश राजपूत ने गालियां देते हुए मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। वहीं मनोहर पुत्र बहादुरसिंह राजपूत ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर गांव के राधेश्याम पुत्र किशनलाल तंवर, देवीसिंह पुत्र मांगीलाल तंवर, महेन्द्र पुत्र राधेश्याम और राहुल पुत्र गोपाल तंवर ने गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने दोनों पक्ष के सात लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक /उमेद

   

सम्बंधित खबर