दक्षिण दमदम नगरपालिका में रातों-रात की गई 29 लोगों की नियुक्ति

कोलकाता, 02 जुलाई (हि.स.)। सीबीआई ने दक्षिण दमदम नगर पालिका में नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पता चला है कि कोविड के समय रातों-रात 29 लोगों की नौकरी लगा दी गई। नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले में दक्षिण दमदम नगर निगम के पूर्व चेयरमैन पाचू रॉय के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, कोविड के दौरान साउथ दमदम नगर पालिका में रातों-रात 29 लोगों की नौकरी लगाई गई। सीबीआई अधिकारियों का दावा है कि इसमें भर्ती प्रक्रिया और नियमों का पालन नहीं किया गया है। हालांकि, केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, आरोप पत्र में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि इन नौकरियों के लिए भुगतान किया गया था या नहीं। सीबीआई सूत्रों ने यह भी कहा कि इसकी जांच सीबीआई कर रही है।

सीबीआई ने अलीपुर सीबीआई कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में पाचू के अलावा अयन शील का भी नाम है। प्राइमरी भर्ती घोटाले में गिरफ्तार कुंतल घोष और शांतनु बनर्जी के सूत्रों से प्रमोटर अयन शील का नाम सामने आया था। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर