झाबुआ: भूसे में छिपाकर ले जाया जा रहा शराब का जखीरा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

झाबुआ: भूसे में छिपाकर ले जाया जा रहा शराब का जखीरा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

झाबुआ, 30 जनवरी (हि.स.)। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब तस्कर द्वारा अवैध शराब को गायों के खाद्य पदार्थ भूसे की बोरियों में छुपाकर गुजरात की तरफ ले जाया जा रहा था, तभी इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कयड़ावद बड़ी के समीप अवैध शराब का जखीरा बरामद कर लिया गया। आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर एवं वाहन सहित अवैध शराब बरामद कर आरोपित शराब तस्कर को गिरफतार कर लिया गया। पुलिस जानकारी अनुसार शराब सहित बरामद किए गए वाहन एवं भूंसे का अनुमानित मूल्य 52,98,000 रुपये है।

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को मुखबिर के द्वारा एक आयशर वाहन में बड़ी मात्रा में अवैध शराब परिवहन के संबंध में सूचना मिली थी, उक्त सूचना के आधार पर इंचार्ज कोतवाली थाना प्रभारी श्याम कुमावत पुलिस टीम के साथ निर्दिष्ट स्थान पर पहुंचे, ओर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई, तभी गायों को खिलाएं जाने वाले भूसे से भरे संदिग्ध वाहन की तलाशी के दौरान उसमें शराब का जखीरा पाया गया। शराब तस्करी हेतु बड़ी मात्रा में अवैध शराब को बड़े ही शातिराना तरीके से भूंसों के बैग में छुपा कर रखा गया था, जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए बरामद कर ली गई।

कोतवाली थाना प्रभारी श्याम कुमावत ने बताया कि उक्त अवैध शराब कटनी से गुजरात की तरफ ले जाई जा रही थी, तभी इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कयड़ावद बड़ी के समीप उक्त अवैध शराब बरामद कर ली गई। आयशर वाहन सहित 400 पेटी अवैध अग्रेजी शराब एवं 100 भूसे की बोरियां जप्त कर आरोपित तस्कर पुलिस मुकेश पुत्र भरतसिंह बड़तवाल निवासी टांडा कतवारा, जिला दाहोद गुजरात को गिरफ़्तार कर आरोपित के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 100/2024 एवं आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),36,46 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। शराब सहित बरामद किए गए वाहन एवं भूंसे का अनुमानित मूल्य रूपए 52,98,000/- है।

आरोपित से शराब के स्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कुमावत के अनुसार आज मंगलवार को आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, एवं पूछताछ के लिए न्यायालय से तीन दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया था, जिसे स्वीकार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर