सस्ते दरों पर फ्लैट देने के नाम पर ठगी का पर्दाफाश

मुंबई,30 जनवरी (हि. स.)। क्राइम ब्रांच,युनिट-3 विरार (मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय ) ने सस्ते दरों पर फ्लैट दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले आरोपी को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। इसकी गिरफ्तारी से 7 मामलो का खुलासा हुआ है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे व एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में युनिट 3 के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख, अभिजित टेलर व उमेश भागवत की टीम ने की है।पुलिस ने बताया कि,26 सितंबर 2022 से 28 सितंबर 2022 के दरम्यान शिकायतकर्ता संतोष ठाकुर को आरोपी राम पाटील (असली नाम रामसिंह देवरा ), स्वप्नील हलदनकर,अमोल भोईर, राहुल सिंह (असली नाम नाव सुरज दुबे) व अरविंद दुबे आपस मे मिलीभगत कर, शिकायतकर्ता का फ्लैट नंबर 504 सनसेट्स बिल्डिंग,ग्लोबल सिटी, विरार पश्चिम में यह स्वपनील हलदनकर को मालिक बताकर फ्लैट बेचने के नाम पर उससे 7,83,500 रुपये ले लिये,लेकिन आज तक रूम पर कब्जा नही दिया। जिसके बाद अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में धारा 420,465,471,34 के तहत आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने बताया कि, मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत वसई विरार इलाके में सस्ते दरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध फ्लैटों का विज्ञापन करके आम नागरिकों को धोखा देने में सक्रिय था।उक्त घटनाओं को वरिष्ठजनों ने गंभीरता से लिया और आरोपियों की खोजबीन कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी रामसिंह जालमसिंह देवरा उम्र 28 वर्ष ) निवासी- वसई पश्चिम को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदुस्थान समाचार/योगेंद्र

   

सम्बंधित खबर