उत्तर-पूर्व संसदीय क्षेत्र के भांडुप मतदान केंद्र पर दो शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुंबई, 20 मई (हि.स.)। उत्तर-पूर्व संसदीय क्षेत्र के भांडुप मतदान केंद्र पर सोमवार को मतदान के दौरान नकली ईवीएम लेकर मतदाताओं के बीच प्रचार कर रहे शिवसेना (यूबीटी) के दो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को सुबह सात बजे से लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें मुंबई की 6 लोकसभा सीटें शामिल हैं। आज सुबह भांडुप मतदान केंद्र पर शिवसेना (यूबीटी) के दो कार्यकर्ता नकली ईवीएम लेकर पहुंचे और मतदाताओं को मशाल चुनाव चिन्ह दिखाकर मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे थे। इसी वजह से वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों को हिरासत में ले लिया और बाद में दोनों पर कांजुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना के बाद स्थानीय विधायक सुनील राऊत मौके पर पहुंचे और पुलिस कार्रवाई का विरोध किया, जिससे मतदान कुछ समय के लिए रुक गया। इसके बाद चुनाव अधिकारियों ने सुनील राऊत को समझाया और फिर से मतदान शुरू कर दिया। इस सीट पर भाजपा की ओर से मिहिर कोटेचा और शिवसेना (यूबीटी) की ओर से संजय पाटिल के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर